Tuesday, 24 December 2013

बताओ कौन अच्छा है

अगर सब ही बुरे हैं तो बताओ कौन अच्छा है । 
उसी को ताज पहनाओ बताओ कौन अच्छा है ॥  

शराफ़त के मुखौटे सब के चेहरों पर लगे लेकिन । 
दिलों में  झाँक कर देखो बताओ कौन अच्छा है ॥  

दिखा कर ख़ाब झूठे कुसियों पर लोग जा  बैठे । 
ख़ुदा के वास्ते हमको बताओ कौन अच्छा है ॥  

चलन उनका भी देखा है चलन देखा तुम्हारा भी । 
तजरबा  हो गया अब तो बताओ कौन अच्छा है ॥  

निशाने पर हमेशा दूसरों की आँख रखते हैं । 
उन्ही की आँख से पूछो बताओ कौन अच्छा है ॥  

बुराई और अच्छाई हैं दोनों ही निहाँ उसमें । 
बुरा भी वो भला भी वो बताओ कौन अच्छा है ॥  

सियासत में  हमारे बीच से ही लोग जाते हैं ।   
अगर 'सैनी' खड़े हैं दो बताओ कौन अच्छा है ॥  

डा० सुरेन्द्र सैनी  
   

No comments:

Post a Comment