सोचता हूँ जहाँ में प्यार से सस्ता क्या है ।
प्यार के बिन किसी के पास में बचता क्या है ॥
बेतकल्लुफ़ जो हो के नाम तेरा ले बैठा ।
सबने पूछा कि मेरा तुझसे ये रिश्ता क्या है ॥
तेरी मर्ज़ी पे मेरे प्यार की क़िस्मत ठहरी ।
अब भला और मेरे पास में रस्ता क्या है ॥
दिल लिया आपने और आँसू गए फ़ुर्क़त में ।
एक आशिक़ के भला साथ में रहता क्या है ॥
लूट कर ले चलो दुन्या से दिलों की दौलत ।
एसे ज़र के सिवा बस साथ में चलता क्या है ॥
देख के भोली सी सूरत पे न हारो सब कुछ ।
ज़िह्न में कब किसी के क्या पता पलता क्या है ॥
चोट खाए हुए शायर के क़लम से पूछो ।
डूब के लफ़्ज़ों के दरिया में वो लिखता क्या है ॥
इश्क़ में ख़ैर मनाओ मियाँ अपनी जाँ की ।
हुस्न की आग के आगे भला टिकता क्या है ॥
आप मसरूफ़ हैं दुन्या जहाँ की बातों में ।
ग़ौर से सुनियेगा 'सैनी'को ये कहता क्या है ॥
डा० सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment