एहसास ज़िंदगी में जो छू कर गुज़र गया ।
मेरे लिए बहुत बड़ा वो काम कर गया ॥
तेरे बग़ैर जी सकूँ कोशिश में हूँ ज़रूर ।
वर्ना वुजूद तो मेरे भीतर का मर गया ॥
हम सूफ़ियाना दिल लिए बचते रहे मगर ।
उनकी नज़र का तीर था दिल में उतर गया ॥
साये के पीछे भाग कर मुझको न कुछ मिला ।
ओझल निगाह से हुआ जाने किधर गया ॥
फ़रमाइशों पे आज फिर बच्चों को डाँट दी ।
जब ले के खाली जेब मैं दफ़्तर से घर गया ॥
शर्म-ओ-हया तो ताक़ पे रख दी है उसने आज ।
लगता है उसकी आँख का पानी उतर गया ॥
कोई नहीं है आर्ज़ू कोई न जुस्तजू ।
'सैनी'किसी के प्यार में हद से बिखर गया ॥
डा०सुरेन्द्र सैनी
मेरे लिए बहुत बड़ा वो काम कर गया ॥
तेरे बग़ैर जी सकूँ कोशिश में हूँ ज़रूर ।
वर्ना वुजूद तो मेरे भीतर का मर गया ॥
हम सूफ़ियाना दिल लिए बचते रहे मगर ।
उनकी नज़र का तीर था दिल में उतर गया ॥
साये के पीछे भाग कर मुझको न कुछ मिला ।
ओझल निगाह से हुआ जाने किधर गया ॥
फ़रमाइशों पे आज फिर बच्चों को डाँट दी ।
जब ले के खाली जेब मैं दफ़्तर से घर गया ॥
शर्म-ओ-हया तो ताक़ पे रख दी है उसने आज ।
लगता है उसकी आँख का पानी उतर गया ॥
कोई नहीं है आर्ज़ू कोई न जुस्तजू ।
'सैनी'किसी के प्यार में हद से बिखर गया ॥
डा०सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment