ले डूबा दीवानापन ।
ये कैसा दीवानापन ॥
सब पर भारी पड़ता है ।
ये मेरा दीवानापन ॥
तेरे अंदर भी तो है ।
थोड़ा सा दीवानापन ॥
चाहत में जो लुट बैठा ।
है उसका दीवानापन ॥
तुम कहते हो पर मैंने ।
कब छोड़ा दीवानापन ॥
जाने क्या -क्या करवादे ।
लोगों का दीवानापन ॥
'सैनी' खाते में लिक्खे ।
किस -किस का दीवानापन ॥
डा० सुरेन्द्र सैनी
ये कैसा दीवानापन ॥
सब पर भारी पड़ता है ।
ये मेरा दीवानापन ॥
तेरे अंदर भी तो है ।
थोड़ा सा दीवानापन ॥
चाहत में जो लुट बैठा ।
है उसका दीवानापन ॥
तुम कहते हो पर मैंने ।
कब छोड़ा दीवानापन ॥
जाने क्या -क्या करवादे ।
लोगों का दीवानापन ॥
'सैनी' खाते में लिक्खे ।
किस -किस का दीवानापन ॥
डा० सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment