सब्र करने की हदें पार सभी करली हैं ।
मन में घुटने की हदें पार सभी करली हैं ॥
अब तो तलवार उठाने की दिखाओ हिम्मत ।
आज डरने की हदें पार सभी करली हैं ॥
आओ उस साँप के फन को ही कुचल डालें अब ।
जिसने डसने की हदें पार सभी करली हैं ॥
क्यूँ डराते हो मुझे मौत का झाँसा देकर ।
मैंने मिटने की हदें पार सभी करली हैं ॥
अपनी ग़ैरत को बचाना ही है मक़्सिद अब तो ।
हमने लुटने की हदें पार सभी करली हैं ॥
एसे कमज़र्फ़ को अब पाठ पढ़ाना होगा ।
जिसने बिकने की हदें पार सभी करली हैं ॥
लोग 'सैनी' को सभी प्यार करें शिद्दत से ।
उसने लिखने की हदें पार सभी करली हैं ॥
डा०सुरेन्द्र सैनी
मन में घुटने की हदें पार सभी करली हैं ॥
अब तो तलवार उठाने की दिखाओ हिम्मत ।
आज डरने की हदें पार सभी करली हैं ॥
आओ उस साँप के फन को ही कुचल डालें अब ।
जिसने डसने की हदें पार सभी करली हैं ॥
क्यूँ डराते हो मुझे मौत का झाँसा देकर ।
मैंने मिटने की हदें पार सभी करली हैं ॥
अपनी ग़ैरत को बचाना ही है मक़्सिद अब तो ।
हमने लुटने की हदें पार सभी करली हैं ॥
एसे कमज़र्फ़ को अब पाठ पढ़ाना होगा ।
जिसने बिकने की हदें पार सभी करली हैं ॥
लोग 'सैनी' को सभी प्यार करें शिद्दत से ।
उसने लिखने की हदें पार सभी करली हैं ॥
डा०सुरेन्द्र सैनी
No comments:
Post a Comment